डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है iPhone 15, शानदार फीचर्स के साथ जाने नया रेट

iPhone 15: दोस्तों, आजकल लोग एंड्राइड फ़ोन खरीदने के बजाय एप्पल कम्पनी का iPhone चलाना पसंद करते है। इन दिनों iPhone दुनिया के काफी लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है। क्युकी, आईफोन हैंडसेट्स का परफॉर्मेंस बहुत बढ‍िया रहता है। अगर आप एक शानदार कैमरा क्‍वाल‍िटी, यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, जबरदस्‍त सेक्‍योर‍िटी सेटिंग्‍स वाला फ़ोन खरीदना चाहते है तो iPhone 15 आपके लिए सही विकल्प होगा।

iPhone 15

iPhone 15 एप्पल का नया अपडेट स्मार्टफोन है, जो एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिलता है। इस फ़ोन में उन्नत A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में सिरेमिक शील्ड ग्लास का उपयोग किया गया है, जो इसे मजबूती और आधुनिकता देता है। चलिए जानते है इसकी कीमत और मिलने वाले बाकि फीचर्स के बारे में।

iPhone 15

iPhone 15 का डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है? (iPhone 15 Display and Design? )

डिज़ाइन के बारे में जाने तो एप्पल कंपनी के इस फ़ोन का डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न है, जो एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम और सिरेमिक शील्ड के साथ आता है। इसका फ्रेम मजबूत और हल्का है, और फ्लैट एज डिजाइन इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक देता है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डायनॉमिक आइलैंड डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2556 x 1179 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। यह फोन स्क्रीन ओएलइडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। iPhone 15 में IP68 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है।

iPhone 15 का कैमरा सेटअप क्या होगा? (iPhone 15 Camera Setup)

कैमरा क्वालिटी तो इस फ़ोन की काफी शानदार है जो की आपको बहुत पसंद आने वाली है। इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 48MP का मेन कैमरा मिलता है, जो 2x टेलीफोटो ऑप्टिकल क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक में 12MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा देखने को मिलता है। अगर आप इसे खरीदते है तो बहुत ही शानदार फोटो ले सकते है।

iPhone 15
iPhone 15

iPhone 15 में मिलने वाले फीचर्स क्या होंगे? (iPhone 15 Extra Features ?)

इसमें मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में जाने तो यह 16 कोर न्यूरल इंजन वाले ए16 बायोनिक चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जिसमें 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू शामिल है। इस मोबाइल में शानदार और एडवांस फीचर्स से लैस iOS 17 दिया गया है। पावर बैकअप के लिए MagSafe और Qi wireless charging तकनीक दी गई है, जिससे फ़ोन की बैटरी औसतन 9 घंटे चल सकती है।

iPhone 15 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर क्या है? (iPhone 15 Price & Discount Offer?)

भारतीय बाजार में iPhone 15 को एप्पल कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। आईफोन 15 की कीमत में फिर से भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर यह फोन फिर से सस्ते में खरीदा जा सकता है। एप्पल के इस आईफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में खरीदा जा सकता है। जिनकी कीमत क्रमशः ₹79,900, ₹89,900 और ₹99,900 तय की गयी है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए वेबसाइट से संपर्क कर सकते है।

यह भी जाने :-

Leave a Comment