Oppo Find N5: ओप्पो कंपनी देश के जाने माने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है, जो की समय समय पर एक से एक दमदार फ़ोन लॉन्च करती रहती है। अपनी इसी पकड़ को मार्केट में बनाये रखने के लिए Oppo Find N5 लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ओप्पो कंपनी ने Find N और Oppo Find N2 फोल्डेबल जैसे मॉडल्स ने लोगों को काफी प्रभावित किया है।
Oppo Find N5
अब कंपनी अपना एक और नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N5 लॉन्च किया है। अगर आप भी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन की खोज कर रहे है तो यह आपके ले एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में आइये जानते है इसमें मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Oppo Find N5 का डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है? (Oppo Find N5 Display and Design? )
रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन को पहले से पतला बनाया गया है। बताया गया है कि यह फोल्ड होने पर लगभग 9.x मिमी का रखा जा सकता है। स्लीक प्रोफाइल को बनाए रखने के लिए कंपनी कस्टम-मेड स्लिम USB-C पोर्ट ला सकती है। फोल्डेबल डिस्प्ले डिज़ाइन इसे आधुनिक और इनोवेटिव बनाता है। Oppo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बारीक डिटेल्स पर ध्यान दिया गया है, जैसे कि इसके कर्व्स और बटन की प्लेसमेंट, जो आपके एक्सीपीरियंस बेहतर बनाते हैं।
डिस्प्ले के बारे में जाने तो इस फ़ोन में एक शानदार डिस्प्ले दी जाने वाली है जो आपको काफी शानदार विज़ुअल एक्सीपीरियंस देने वाली है। जो बेहतरीन कलर प्रोडक्शन, डीप ब्लैक्स और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। यह डिस्प्ले न केवल मल्टीमीडिया अनुभव को और भी इमर्सिव बनाता है, बल्कि HDR10+ और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स के साथ अद्भुत विजुअल्स देता है। इसके अलावा, बाहरी कवर डिस्प्ले भी उपयोगी और हाई क्वालिटी वाला हो सकता है।
Oppo Find N5 का कैमरा सेटअप क्या होगा? (Oppo Find N5 Camera Setup)
अभी तक वैसे ओप्पो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है। Oppo Find N5 फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। हमेशा से ही ओप्पो कंपनी के फ़ोन में एक सुन्दर सा कैमरा दिया जाता है तो इस डिवाइस में भी आपको बेहतरीन कैमरा देखने को मिल सकता है।
Oppo Find N5 में मिलने वाले फीचर्स क्या होंगे? (Oppo Find N5 Extra Features ?)
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा और यह भी जनकारी मिली है कि फोन संभवतः “ऐप्पल इकोलॉजी के साथ कम्पैटिबल होगा।” यह मैगसेफ टाइप के चार्जिंग सॉल्यूशन का हिंट देता है। Find N5 में ओप्पो फाइंड एन3 की तुलना में पतला और लाइटवेट बिल्ड होने की उम्मीद है, साथ ही इसमें “एन्हांस्ड मेटल टेक्शचर” भी होगी। वॉटरप्रूफ बिल्ड के साथ-साथ फोन में अलर्ट स्लाइडर भी मिलने की उम्मीद है।
Oppo Find N5 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर क्या है? (Oppo Find N5 Price & Discount Offer?)
Oppo के इस फोल्डेबल स्मार्टफने में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप मिलने की बात सामने आई है। यह इस चिपसेट वाला दुनिया का पहला बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन बन सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। Oppo Find N5 जल्द ही भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए वेबसाइट से जुड़े रहे।
यह भी जाने :-
- 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 स्मार्टफोन, इतनी चुकानी होगी कीमत
- 12GB रैम और 9510mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Oppo Pad 3 टैबलेट, जाने डिटेल्स
- Realme ने लॉन्च किया अपना मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी 12GB RAM
- Realme ने लॉन्च किया अपना मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी 12GB RAM
- 12 इंच डिस्प्ले और 8,300mAh बैटरी पावर के साथ पेश है Honor Pad 9 लैपटॉप, इतनी होगी कीमत
2 thoughts on “Oppo Find N5 जल्द हो सकता है भारतीय मार्केट में लॉन्च, जाने लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स”